Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIllegal Construction Case Filed Against Four Individuals in Indirapuram

ध्वस्तीकरण के बाद भी अवैध निर्माण कराने पर केस

इंदिरापुरम थाने में चार लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आवास एवं विकास परिषद की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि वसुंधरा सेक्टर पांच में पहले तोड़े गए निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
ध्वस्तीकरण के बाद भी अवैध निर्माण कराने पर केस

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाने में अवैध निर्माण के आरोप में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए निर्माण को तोड़ने के बाद दोबारा निर्माण कराने के आरोप में आवास एवं विकास परिषद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। परिषद के अवर अभियंता प्रभाकर झा ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वसुंधरा सेक्टर पांच स्थित रमेश कुमार बुद्धिराजा के भूखंड पर अवैध निर्माण किया गया था। इसे पिछले साल ध्वस्त भी किया था, लेकिन अब फिर से अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह सेक्टर पांच में ही पुनित, राजू और मीनाक्षी के भूखंड पर भी नक्शे के विपरीत किए निर्माण को तोड़ा था। यहां भी दोबारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें