Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादHoney Trap Woman and Accomplices Arrested for Blackmailing Security Agency Owner

सिक्योरटी एंजेसी संचालक को हनीट्रैप में फंसाने वाली एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

मोदीनगर में एक महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मेरठ निवासी सिक्योरिटी एजेंसी संचालक को हनी ट्रैप में फंसाया। आरोपियों ने जबरन अश्लील वीडियो बनाई और 48 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित को 24 घंटे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 4 Oct 2024 09:50 PM
share Share

मोदीनगर,संवाददाता। एक महिला ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मेरठ निवासी सिक्योरटी एजेंसी संचालक को हनी ट्रैप में फंसाकर उनकी जबरन अश्लील वीडियो बनाने व 48 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित को बंधक बनाकर 24 घंटे तक इधर उधर घूमाते रहे। दस लाख रुपए की रंगदारी ना देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मेरठ के दिल्ली रोड निवासी एक व्यक्ति निजी सिक्योरटी एजेंसी का संचालन करते है। उन्होने बताया कि कई दिन पहले मेरे पास एक महिला आई। महिला ने अपना नाम आरती निवासी मोदीनगर बताया और नौकरी लगवाने की गुहार लगाई। उन्होने महिला से कहा कि वह अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात जमा कर दे,स्थान खाली होने पर नियुक्ति कर दी जाएगी। महिला ने कहा कि जब आप मोदीनगर की और को आए तो मेरे घर से कागजात लेते आना। एक अक्तूबर को वह निवाड़ी रोड स्थित महिला के घर पर पहुंच गए। आरोप है कि महिला अपने घर में अकेले शॉल ओढ़ाकर खड़ी थी। मेरे अंदर पहुंचते ही उसने अपना शॉल नीचे गिरा दिया। जिस कारण वह नग्न अवस्था में खड़ी हो गई। इसी बीच तीन युवक कमरे के अंदर अचानक आ गए। एक अपने अपने आप को कथित मीडिया कर्मी व दो ने एसओजी का सिपाही बताया। इसके बाद तीन पीड़ित को हड़काने लगे।

बंधक बनाकर बनाई अश्लील वीडियो:

आरोप है कि इसके बाद अपने आप को पत्रकार व एसओजी का सिपाही बताने वाले लोगों ने पीड़ित को कमरे में ही जबरन बंधक बना लिया और कपडे उतार दिए। आरोप है कि इसके बाद उन्होने पीड़ित की महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाई। इसके बाद वह उन्हें अपने साथ कार में बैठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित को लोनी,गाजियाबाद व अन्य स्थानों पर घूमाते रहे। आरोपियों ने पीड़ित की जेब में रखे 49 हजार रुपए भी लूट लिए।

पैसे देने के बहाने बुलाकर किए गिरफ्तार:

आरोपियों से चंगुल से छूटकर आरोपी मोदीनगर थाने पहुंचा और थानाप्रभारी को आपबीती सुनाई। थानाप्रभारी ने इसकी सूचना एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय को दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मेरी अश्लील वीडियो बना ली। दस लाख रुपए ना देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने पैसे देने के बहाने पीड़ित से आरोपी को अपने पास बुला लिया। इसी बीच पुलिस ने तीन आरोपी दबोच लिए ,जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया।

हनीट्रैप में फंसाकर महिला पहले भी कर चुकी ठगी:

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि एक साल पहले इस तरह एक व्यक्ति को फसाया था। अपने आप को फंसता देखकर वह 40 हजार रुपए देकर चला गया और पुलिस में भी शिकायत नहीं की। पुलिस के मुताबिक महिला के पति के मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद वह मोदीनगर निवाड़ी रोड पर किराए के मकान पर आकर रहने लगी।

सिक्योरटी एजेंसी संचालक को हनीट्रैप मे फंसाने वाली आरती निवासी निवाड़ी रोड मोदीनगर व मेहराज चौधरी,वसी मोहम्मद निवासी गांव रसूलपुर धौलड़ी जिला मेरठ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह हजार रुपए बरामद किए है। मुख्य आरोपी युसूफ निवासी धौलडी फरार हो गया। उसके पास ही वीडिया है। उसकी तलाश में पुलिस की पांच टीम दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ज्ञानप्रकाश राय एसीपी मोदीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें