हिंदू युवा वाहिनी का अभियान शुरू
मुरादनगर के आईटीएस कॉलेज में हिंदू युवा वाहिनी का जन जागृति अभियान शुरू हुआ। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने हिंदुओं के एक होने की अपील की। आयुष त्यागी ने बताया कि 15 दिसंबर से घर-घर जाकर...
मुरादनगर। आईटीएस कॉलेज के सभागार में हिंदू युवा वाहिनी के जन जागृति अभियान की शुरुआत हुई। इस मौके पर एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणीकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने हिंदुओं से एक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकती। आयुष त्यागी काकड़ा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए 15 दिसंबर से घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा। इस दौरान लोगों से हिंदू समाज को संगठित करने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार निंदनीय घटना है। मौके पर पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, नवनीत प्रिया दास, आरोग्यदेव, योगेश भारद्वाज, विशाल, मोहित, पुष्कर, सुशील, निशांत, बबलू, नवनीत, नीरज शर्मा, सूरज, आकाश, शुभम और संजीव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।