Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादHealth Fair in Ghaziabad 3457 Patients Treated Viral Fever and Cough Dominant

आरोग्य मेले में 3457 मरीजों ने उपचार कराया

गाजियाबाद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आरोग्य मेले के तहत 3457 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 60 फीसदी मरीज वायरल बुखार और खांसी से पीड़ित थे। 30 लोगों ने कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 17 Nov 2024 07:35 PM
share Share

गाजियाबाद। आरोग्य मेला के तहत रविवार को जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 3457 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें 60 फीसदी मरीज वायरल बुखार और खांसी के रहे। इसके अलावा 40 फीसदी मरीज घुटनों में दर्द, कमर दर्द और टीकाकरण कराने पहुंचे। जिले में 68 पीएचसी और 80 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। जिन्हे शासन ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को आरोग्य मेला का आयोजन होता है। रविवार को जिले के नगरीय और ग्रामीण केंद्रों पर आरोग्य मेले में 3457 मरीजों ने इलाज कराया। ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर 2604 और नगरीय क्षेत्र में 853 मरीजों ने उपचार कराया। इनमें से 773 महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण हुआ। आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 60 प्रतिशत लोग मौसम बदलने की वजह से बुखार, खांसी से पीड़ित है। यही नहीं भाहर का संक्रमित खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त से बीमार हो रहे हैं। रविवार को सभी मरीजों को आरोग्य मेले से इलाज उपलब्ध कराया गया।

30 लोगों ने लगवाया एआरवी

रविवार को एमएमजी और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी बंद होने की वजह से 30 लोग इमरजेंसी में कुत्ते काटने की वजह से इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। एमएमजी अस्पताल में 20 लोग और संयुक्त अस्पताल में 10 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई। इनमें कई लोगों को मॉनिंग वॉक करते हुए कुत्ते ने काटा तो कोई दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था, जिन्हें कुत्ते ने दौड़ाकर दांत गांड़ दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें