Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGunfire Incident in Gokuldham Society Victim Protests Against Police Inaction

आरडब्ल्यूए की रंजिश में फायरिंग, अध्यक्ष और उसके भाई पर केस

गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चलाईं। युवक ने सोसाइटी अध्यक्ष और उसके भाई पर हमला कराने का आरोप लगाया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस की लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 12:33 PM
share Share

-विजयनगर क्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में मंगलवार रात बाइक सवार अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां -आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष ने हंगामा करते हुए धरना दिया, नारेबाजी की

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में आरडब्ल्यूए के विवाद की रंजिश में युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चला दीं। घटना में युवक बाल-बाल बच गया। युवक ने सोसाइटी अध्यक्ष और उसके भाई पर हमला कराने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने तीन दिन पहले भी फोन पर धमकी दी थी। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने हंगामा करते हुए धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

विजयनगर थानाक्षेत्र की गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले रजत मिश्रा का कहना है कि पिछले करीब चार-पांच दिनों से आरडब्ल्यूए के गठन को लेकर विवाद चल रहा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजू नागर और उसका भाई राहुल नागर उनसे दुश्मनी मानते हैं। रजत मिश्रा के मुताबिक 13 सितंबर को पास राजू नागर और राहुल नागर ने उन्हें फोन किया और आरडब्ल्यूए के विवाद में न पड़ने की धमकी दी। उन्होंने धमकी को नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि 17 सितंबर की रात करीब पौने दस बजे वह अपने घर जा रहे थे। तभी गोकुलधाम सोसाइटी से पहले सरकारी नल के पास वृंदावन सोसाइटी के पीछे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रूकने को कहा। एक युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि दूसरे ने मुंह पर गमला बांधा हुआ था। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाइक सवारों ने उन पर गोली चला दी। वह सोसाइटी की तरफ भागे तो बाइक सवारों ने दूसरी गोली चलाई, जो उनके हाथ को छूकर निकल गई। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

कार्रवाई न करने का आरोप लगा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की

घटना के बाद रजत मिश्रा तथा सोसाइटी के अन्य लोग सोसाइटी में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। रजत मिश्रा का आरोप है कि तीन दिन पहले धमकी मिलने के बाद से वह थाना और चौकी प्रभारी को फोन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार रात गोली चलने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी को फोन किया तो उन्होंने मामले को कल देखने की बात कही। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि रजत मिश्रा की शिकायत के आधार पर राजू नागर, राहुल नागर तथा अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख