Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGraphic Designer s False Kidnapping Claim in Kaushambi Police Investigation Reveals No Evidence

ग्राफिक डिजाइनर के अपहरण के प्रयास के नहीं मिले साक्ष्य

कौशांबी थानाक्षेत्र में एक ग्राफिक डिजाइनर ने 16 फरवरी को अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अपहरण का प्रयास नहीं हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
ग्राफिक डिजाइनर के अपहरण के प्रयास के नहीं मिले साक्ष्य

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में ग्राफिक डिजाइनर से मारपीट और अपहरण के प्रयास के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के मुताबिक अपहरण के साक्ष्य नहीं मिले हैं। आरोप झूठे पाए गए तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले ग्राफिक डिजाइनर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 फरवरी की रात सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार सवार चार लोगों ने मारपीट कर उसके अपहरण का प्रयास किया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन की तो पता चला कि अगवा करने का प्रयास नहीं हुआ था। पुलिस के मुताबिक उसने पूर्व प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए अगवा करने के प्रयास की सूचना दी थी। शिकायतकर्ता के एक युवती से चार साल से संबंध थे। उसकी दूसरी लड़की से शादी तय हुई थी, जिसे युवती ने तुड़वा दिया। इसके बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया और युवती की 16 फरवरी को अनुज नामक युवक से शादी हो गई। उसने अपनी शिकायत में अनुज नाम के युवक पर ही मारपीट कराने और अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अपहरण के प्रयास के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोप झूठे पाये गए तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें