Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernor s Secretary Demands Urgent Investigation into MMH College Principal s Financial Misconduct

एमएमएच के निलंबित प्राचार्य के खिलाफ वित्तीय अनियमित्ताओं की जांच रिपोर्ट अविलंब देने के निर्देश

गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज के निलंबित प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय ने फरवरी 2024 में शिकायत की थी, लेकिन जांच अब तक पूरी नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 5 Sep 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

- एमएमएच के निलंबित प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान पर लगे हैं आरोप गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एमएमएच कॉलेज में वित्तीय अनियमित्ताओं के खिलाफ जांच में देरी को लेकर राज्यपाल के सचिव ने नाराजगी जाहिर की है और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर अविलंब जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।

बता दें कि एमएमएच के सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय ने निलंबित प्राचार्य के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी करने, लेखाकार के दायित्वों का हनन करने तथा कार्यों को पूरा नहीं करने देने के आरोप लगाकर फरवरी 2024 में शिकायत की थी। मगर अब तक भी यह जांच पूरी नहीं हो सकी है। इसे लेकर राज्यपाल के सचिव ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। जारी पत्र में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट 15 दिन में उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई थी, जो नियत समय पर भी प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में बिना देर किए अविलंब जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि एमएमएच के निलंबित प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान पर कॉलेज के वित्तीय मामलों में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। इसे लेकर कॉलेज के सहायक लेखाकार अनुज उपाध्याय और पीयूष चौहान के बीच लंबे समय से विवाद भी चल रहा है। लगभग डेढ़ महीना पहले कॉलेज के बाहर ही कुछ युवकों ने सहायक लेखाकार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पीयूष चौहान ने ही पैसे देकर यह हमला कराया था। परिणामस्वरूप कॉलेज प्रबंधन समिति ने प्रो पीयूष चौहान को निलंबित कर दिया। हालांकि पीयूष चौहान इन आरोपों को सिरे से नकारते आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें