Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Shooting Range in Ghaziabad A Boon for Young Shooters

महामाया स्टेडियम में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य मई से शुरू होगा

सहूलियत ::: - सरकारी स्टेडियम में इस खेल की सुविधा मिलने से युवा निशानेबाजों

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
महामाया स्टेडियम में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य मई से शुरू होगा

सहूलियत ::: - सरकारी स्टेडियम में इस खेल की सुविधा मिलने से युवा निशानेबाजों को काफी सहूलियत होगी, कम फीस में खेल का अभ्यास कर सकेंगे युवा

गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य मई से शुरू होगा। सरकारी स्टेडियम में शूटिंग रेंज की सुविधा होने से युवा निशानेबाजों को काफी सहूलियत होगी और वे निजी एकेडमी के मुकाबले कम फीस में खेल का अभ्यास कर सकेंगे। यह शहर का दूसरा सरकारी शूटिंग रेंज होगा।

वर्तमान में मोदीनगर के निवाड़ी में एकमात्र सरकारी शूटिंग रेंज विकसित है। यह देखरख के अभाव में पिछले कुछ समय से खराब पड़ा है। इस सरकारी शूटिंग रेंज की स्थिति ठीक नहीं होने से यहां खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से स्थानीय निशानेबाजों को निजी शूटिंग रेंज अथवा जिले से बाहर दिल्ली या हरियाणा अभ्यास करने के लिए जाना पड़ता है। जिला खेल विभाग ने पिछले साल महामाया स्टेडियम में खेल सुविधा में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से स्टेडियम परिसर में शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे स्वीकृति मिल गई थी। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि शूटिंग रेंज बनाने का कार्य मई से शुरू होगा।

शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर पिस्टल, एयर राइफल और 50 मीटर पिस्टल और राइफल जैसे इवेंट के अभ्यास करने की सुविधा होगी। यहां निशानेबाज खिलाड़ी निजी एकेडमी के अपेक्षाकृत कम फीस में ही निशानेबाजी का बेहतर अभ्यास कर सकेंगे। शूटिंग रेंज में इस खेल के लिए बेहतर कोच की भी व्यवस्था होगी। ताकि युवा खिलाड़ी अनुभवी कोच की निगरानी में निशानेबाजी जैसे कठिन खेल में और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि सरकारी स्टेडियम में शूटिंग रेंज की सुविधा होने से सबसे ज्यादा लाभ उन निशानेबाजों को होगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती और वे निजी एकेडमी में अभ्यास करने के लिए अधिक फीस नहीं दे सकते। ऐसे निशानेबाजों को इस रेंज से अधिक सहूलियत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शूटिंग रेंज बनने के बाद कई निशानेबाज स्टेडियम में ही अभ्यास करने को प्राथमिकता देंगे। रेंज में भारतीय टीम के निशानेबाज खिलाड़ियों के चित्र भी लगाए जाएंगे ताकि यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ी इन्हें देख प्रोत्साहित हो सकें।

सुविधा न होने से दूसरे शहर जाते हैं युवा

शहर में करीब 12 से अधिक निजी शूटिंग रेंज है। जहां बड़ी संख्या में निशानेबाज खेल का अभ्यास करते हैं। लेकिन इनमें से किसी में भी 25 मीटर और 50 मीटर पिस्टल, राइफल के अभ्यास की सुविधा नहीं है। जिससे इस इवेंट का अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को दिल्ली एवं हरियाणा जाना पड़ता है। जिसमें समय के साथ धन की भी बर्बादी होती है।

निवाड़ी में बने शूटिंग रेंज को विकसित करने की मांग

गाजियाबाद राइफल एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि रहीश मलिक ने बताया कि मोदीनगर के निवाड़ी में बना शूटिंग रेंज खराब पड़ा है, जिसकी वजह से निशानेबाज खिलाड़ियों को वहां अभ्यास करने को नहीं मिल पा रहा है। इस रेंज को सही कराने का कार्य जल्द शुरू किया जाना चाहिए, ताकि युवा निशानेबाजों को गृह जनपद में ही खेल का अच्छा अभ्यास करने की सुविधा मिल सके। इससे उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें