Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGovernment Orders No Private Practice for Doctors in Ghaziabad Hospitals

सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे

गाजियाबाद में सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी। शासन ने सभी चिकित्सकों से शपथ पत्र लिया है। किसी चिकित्सक के खिलाफ निजी प्रैक्टिस की शिकायत मिलने पर कड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 14 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद,। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर सासन के निर्देश पर सभी चिकित्सकों से शपथ पत्र लिया गया है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी चिकित्सक के खिलाफ निजी प्रैक्टिस की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले काफी समय से शासन को सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस करन की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक ने सभी जनपद में कार्यरत डॉक्टरों को किसी भी स्थान पर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करने और किसी रोगी को निजी अस्पताल के लिए रेफर नहीं करने के निर्देश दिए गए है। शासन ने इस संबंध में सभी चिकित्सकों को इस आशय का शपथ पत्र देने के निर्देश दिए हैं। शासन से निर्देश के बाद सभी अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों से 10 रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र लिया गया है। चिकित्सकों से यह भी लिखित में लिया गया है कि अगर वह प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए तो विभागीय कार्यवाही किए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सकों ने शपथ पत्र जमा कर दिए है। जल्द ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें