Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGovernment Land Worth Millions Cleared from Illegal Occupation in Loni

करोडों की सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई

लोनी में प्रशासन ने करोडों रूपये की सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। डाबर तालाब कॉलोनी के पास कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 6 Sep 2024 07:48 PM
share Share

करोडों रूपयों की सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराई लोनी। प्रशासन ने करोडों रूपये की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। डाबर तालाब कॉलोनी के पास स्थित इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कच्चे पक्के निर्माण कर कब्जा कर लिया था। जिस पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए राजस्व विभाग से भूमि को अविलम्ब कब्जा मुक्त कराने के लिए कहा था।

लोनी के खसरा न0 1411 में सरकारी भूमि है। नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली इस भूमि के बडे भाग पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जबकि गत दिनों भी कुछ लोग कच्चे पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहे थे। तीन दिन पूर्व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने निरीक्षण के बाद लेखपाल और कानूगो को मौके पर बुलाकर भूमि की पैमाइश कर उसे कब्जामुक्त कराने के लिए कहा था। जबकि एसडीएम लोनी तथा नगर पालिका ईओ से भी इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा था।

एसडीएम लोनी राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस टीम को मौके पर भेजकर करोडों रूपये कीमत की करीब 1250 मीटर भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराकर कब्जामुक्त कराया गया है। एसडीएम का कहना है कि लोनी मेें किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जा नही करने दिया जाऐगा, अगर किसी ने दोबारा कब्जे का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाऐगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें