Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGolden Opportunity for Law Students in Ghaziabad Vacant Seats in LLB BA LLB and BCom LLB Programs

एलएलबी के लिए ऑफर लेटर जमा करने का आखिरी मौका, दाखिले कल से

गाजियाबाद में कानून की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। एलएलबी में 38%, बीए एलएलबी में 23% और बीकॉम एलएलबी में 28% सीटें रिक्त हैं। छात्रों को आज ऑफर लेटर जमा करने का अंतिम दिन है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 2 Oct 2024 07:21 PM
share Share

गाजियाबाद। कानून की पढ़ाई के इच्छुक जिले के छात्रों के पास आज सुनहरा मौका है। जिले के कॉलेजों में जहां एलएलबी में 38 फीसदी सीटें रिक्त हैं तो वहीं बीए एलएलबी में 23 फीसदी सीटें शेष हैं। जबकि बीकॉम एलएलबी में केवल 28 फीसदी ही दाखिले हुए हैं। एमएमएच कॉलेज में ही 41 सीट खाली हैं। जिन छात्रों अब तक दाखिला नहीं हुआ है वह आज ऑफर लेटर जमा करा दें। चार अक्तूबर से दाखिले शुरू हो जाएंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भरने की कवायद जारी है। खाली सीटों पर दाखिले के लिए ऑफर लेटर जमा करने का आज आखिरी दिन है। फिर चार अक्तूबर से दाखिले शुरू हो जाएंगे। मेरिट हाई और आवेदन करने वाले छात्रों के अंक कम होने के चलते सीटें नहीं भर पाई हैं। जिले में एलएलबी तीन वर्ष, बीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी की सात हजार से अधिक सीटें हैं। 27 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 4602 में से 2853 सीट भरी हैं। वहीं 17 कॉलेजों में बीए एलएलबी की 2640 सीटों में से 2021 दाखिले हुए हैं। जबकि बीकॉम एलएलबी में 420 सीटों पर केवल 117 ही सीटें भर पाई हैं। ऐसे में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में 1749, बीए एलएलबी में 619 और बीकॉम एलएलबी में 303 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय ने इन खाली सीटों को ओपन मेरिट से भरने का निर्देश दिया है। कॉलेजों की तरफ से छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। ऐसे छात्र जिनका नाम सूची में है वह अपना ऑफर लेटर डाउनलोड करके आज ही कॉलेजों में जमा करा दें। इसके बाद दाखिले का मौका नहीं मिल पाएगा।

चार से सात अक्तूबर तक होंगे दाखिले

कॉलेजों में तीन अक्तूबर तक ऑफर लेटर जमा होंगे। इसके बाद प्राप्त ऑफर लेटर के आधार पर कॉलेज मेरिट तैयार करेंगे। मेरिट चार अक्तूबर को जारी हो जाएगी और चार अक्तूबर से ही दाखिले शुरू हो जाएंगे। दाखिलों के लिए सात अक्तूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कॉलेजों को भी सात अक्तूबर तक ही सभी दाखिले विश्वविद्यालय पोर्टल पर कंर्फम करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें