विद्युत निगम ने एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण 22 जनवरी तक बढ़ाया
गाजियाबाद में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना का दूसरा चरण 15 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया गया है। इस योजना के तहत बकाया विद्युत बिल के सरचार्ज में अधिक छूट दी जाएगी। उपभोक्ता...
गाजियाबाद। विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में बकाया विद्युत बिल के सरचार्ज में अधिक छूट देने के लिए दूसरे चरण की अवधि 15 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दी है। बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में अधिक छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाई गई है। योजना का दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण में उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया था। विद्युत निगम जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि उपभोक्ताओं के रुझान को देखते हुए योजना के दूसरे चरण की अवधि 22 जनवरी की है। योजना में उपभोक्ता को विद्युत बकाया किश्तों में जमा करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा यदि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता पंजीकरण के बाद एकमुश्त भुगतान करते हैं तो उन्हें सरचार्ज में अधिकतम छूट दी जाएगी। घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के सभी बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील है कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिये, पंजीकरण कराए। उपभोक्ता योजना के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1912 या फिर टोल फ्री नंबर पर 18001803002 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।