Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhazipur to Develop 63-Acre Biodiversity Park with Research Center and Amenities

बायोडायवर्सिटी पार्क 63 एकड़ जमीन पर विकसित होगा

गाजियाबाद में 63 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया। पार्क में 450 प्रजातियों के पौधे होंगे, रिसर्च सेंटर, बच्चों के झूले, फुटपाथ, पार्किंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 12:30 PM
share Share

गाजियाबाद। बायोडायवर्सिटी पार्क 63 एकड़ जमीन पर विकसित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को परियोजना का शिलान्यास किया। नगर निगम का उद्यान विभाग जल्दी कार्य शुरू कराएगा। महामाया स्टेडियम के पास बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जाना है। इस पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्क में 450 प्रजाति के पौधे लगाने के साथ रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा। इसमें छात्र जैव विविधता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि पार्क को अच्छी तरह विकसित किया जाएगा। बच्चों के लिए झूले होंगे। टहलने के लिए फुटपाथ बनेंगे। वाहनों के लिए पार्किंग होंगी। रेस्तरां खोला जाएगा। पौधों की सिंचाई के लिए एसटीपी लगेगा। पास से निकल रहे नाले के पानी को शोधित करने के बाद पौधे में दिया जाएगा। इस तरह पौधों की सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि एक हिस्से में तितली पार्क बनाने की भी योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें