आरटीई की सीट आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत
गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई में स्कूलों की गलत मैपिंग और सीटों की कमी के खिलाफ एडीएम सिटी से शिकायत की है। उन्होंने बंद स्कूलों में सीट आवंटन और आवेदन फॉर्म निरस्त करने की समस्याओं पर ध्यान...
गाजियाबाद। आरटीई में स्कूलों की गलत मैपिंग, सीटें कम होने, बंद स्कूलों में सीट आवंटित करने समेत गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) ने एडीएम सिटी से शिकायत की है। बीएसए संग बैठक में गड़बड़ी के साक्ष्यों को रखते हुए जल्द सुधार की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि स्कूलों की अपेक्षा सीटें बहुत कम हैं। कई स्कूलों के वार्ड भी बदल दिए गए हैं। बंद स्कूलों में सीटें आवंटित कर दी गई हैं। आवेदन करने वाले आधे बच्चों के फॉर्म छोटी सी गलतियों पर निरस्त कर दिए गए। दो घंटे तक चली बैठक में इन सभी मुद्दों को साक्ष्यों सहित रखा। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि पहले भी बीएसए को अवगत कराया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर गड़बड़ियों को दूर नहीं किया गया तो हजारों बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। इस मौके पर अनिल सिंह, संजय शर्मा, पवन शर्मा, धर्मेंद्र यादव, राजू सैफी, नरेश कुमार, विपिन कुमार, नवीन, मनीष चौधरी, ज्योति, बबीता, मीनू सहित अनेकों अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।