दवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की
गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के होली मंगल मिलन समारोह में पदाधिकारियों ने शपथ ली। 166 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवाकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि विधायक अजीतपाल त्यागी और...

गाजियाबाद। गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के होली मंगल मिलन समारोह में पदाधिकारियों ने शपथ ली। ओसीडी यूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने अध्यक्ष राजदेव त्यागी एवं महामंत्री जयदीप गुप्ता के साथ कार्यकारिणी 166 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माननीय अजीतपाल त्यागी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक संजीव शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल, गोपीचंद प्रधान, अशोक चावला समेत बड़ी संख्या में दवा व्यापारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।