प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड शो कर झोंकी ताकत
गाजियाबाद में विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दिन, भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों ने जोरदार प्रचार किया। भाजपा ने रोड शो का आयोजन किया, जो तीन घंटे चला और शहर में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, बसपा का रोड शो...
गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने ताकत झोंकी। किसी ने रोड शो किया तो किसी ने घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही। भारतीय जनता पार्टी ने रोड शो की शुरुआत दोपहर करीब डेढ़ बजे रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से की। इसके बाद रोड शो घंटाघर, चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट मार्केट पर संपन्न हुआ। रोड शो करीब तीन घंटे तक चला। रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने व क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। रोड शो में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, श्रीचंद शर्मा, पृथ्वी सिंह कसाना, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू , चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के साथ प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा एवं उनकी पुत्री भी शामिल हुई।
बसपा का चार घंटे तक चला रोड शो
बहुजन समाज पार्टी की ओर से विजयनगर से सुबह 11 रोड शो की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाहनों के जरिए इस रोड शो में शामिल हुए। करीब चार घंटे तक चला यह रोड शो भीम पार्क क्रिश्चियन नगर बाबू में समाप्त हुआ। पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाराम सैन बताया कि रोड शो में उम्मीदवार पीएन गर्ग के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 20 से ज्यादा स्थानों पर लोगों ने उम्मीदवार को स्वागत किया। इस दौरान पश्चिम क्षेत्रीय प्रभारी शमसुद्दीन राईन, पंकज शर्मा, रविजाटव, नरेंद्र मोहित, ओमवीर, गंगाशरण बबलू, हाजी मुजाहीद्दीन, कुलदीप ओके, मनोज जाटव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।