Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Woman Duped of One Lakh Rupees in Mutual Fund Scam

म्युचुअल फंड का पैसा दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

गाजियाबाद में एक महिला से साइबर अपराधियों ने म्यूचुअल फंड का पैसा दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। महिला के पति का देहांत हो चुका है और उन्होंने महिला को नॉमिनी बनाया था। ठगी का पता चलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 Aug 2024 05:03 PM
share Share

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने म्यूचुअल फंड का पैसा दिलाने के नाम पर महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। महिला के पति का देहांत हो चुका है, जिसने म्यूचुअल फंड कराया था। पति ने महिला को नॉमिनी बनाया था। ठगी का पता लगने पर पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहने वाली रचना राजपूत का कहना है कि उनके पति हेमंत कुमार का देहांत हो चुका है। उनके पति ने एक्सिस म्यूच्युअल फंड कराया था और उसमें उन्हें नोमिनी बनाया था। 24 अप्रैल को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। उसने पति के म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दी और उसका पैसा उन्हें दिलाने की बात कही। रचना राजपूत के मुताबिक आरोपी ने उन्हें बातों में उलझाया और खाते संबंधी जानकारी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद आरोपी ने उनके खाते से एक लाख रुपये साफ कर दिए। ठगी का पता लगने पर पीड़िता ने साइबर अपराध हेल्पलाइन तथा नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल और खाता नंबरों के आधार पर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें