Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Thieves Target Shops Homes and Hotels Millions in Cash and Jewelry Stolen

दुकान, मकान तथा होटल से लाखों का माल चोरी किया

गाजियाबाद में बेखौफ चोरों ने विभिन्न स्थानों पर दुकान, मकान और होटल को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में शिकायत की है। एक दुकान में दो चोर सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 21 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
दुकान, मकान तथा होटल से लाखों का माल चोरी किया

गाजियाबाद। बेखौफ चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर दुकान, मकान तथा होटल को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नगदी, जेवर तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना का पता लगने पर पीड़ितों ने संबंधित थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एक दुकान में दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी मिले। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाली वैशाली का कहना है कि 17 फरवरी को परिवार के सभी सदस्य घर का ताला लगाकर दिल्ली घूमने के लिए गए थे। वापस आने पर घर में चोरी की घटना का पता चला। चेक करने पर घर में रखे पांच लाख रुपये तथा नौ तोला सोने के जेवर गायब मिले। अज्ञात चोर उन्हें चोरी करके ले गए। चोरी हुए जेवर में दो ब्रेसलेट, एक चेन, एक मंगलसूत्र तथा दो अंगूठी शामिल हैं। घटना के संबंध में वैशाली ने मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया है। दूसरे मामले में वेव सिटी थानक्षेत्र की सारे ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले रोहित कुमार का कहना है कि बीते रविवार को वह महाकुंभ नहाने के लिए निकले थे। 19 फरवरी को वह घर वापस लौटे तो फ्लैट का मैनगेट खुला हुआ था। चेक करने पर बेडरूम में रखे करीब 80 हजार रुपये तथा लाखों रुपये के जेवर गायब मिले। घटना के संबंध में पीड़ित ने वेव सिटी थाने में शिकायत दी। तीसरी घटना में संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले राहुल चौधरी का कहना है कि नंदग्राम थानाक्षेत्र में आरकेजीआईटी कॉलेज के सामने उनका होटल है। सराय एक्ट का पंजीकरण न होने के कारण उनका होटल 31 दिसंबर 2024 से बंद था। 18 फरवरी को वह होटल पर गए तो मैनगेट का ताला नहीं खुला। वह साइड वाले गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो सभी कमरों के जरवाजे खुले हुए थे। चोर होटल से लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। चौथे मामले में मौसम विहार पसौंडा निवासी शहनाज चौधरी का कहना है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका चैंबर कोर्ट कंपाउंड में है। 17 फरवरी को वह अपना बैग रखकर कोर्ट में गईं। दोपहर करीब 12.45 बजे कोर्ट पहुंचीं तो बैग गायब मिला। शहनाज चौधरी के मुताबिक बैग में उनका टैब तथा दस्तावेज रखे हुए थे। घटना के संबंध में कविनगर थाने में केस दर्ज कराया गया।

मोबाइल की दुकान से लाखों का माल चुराया

सी-ब्लॉक नगर निगम कॉलोनी सुदामापुरी निवासी रम्य श्री का कहना है कि सुदामापुरी में ही रम्य कम्यूनिकेशन के नाम से उनकी दुकान है। पांच फरवरी की रात नौ बजे वह दुकान बंद करके चले गए थे। अगले दिन उनके पिता यशपाल सिंह दुकान पर गए तो वह खुली हुई मिली। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि दो अज्ञात लोगों ने देर रात दो से तीन बजे के बीच में घटना को अंजाम दिया। रम्य श्री के मुताबिक चोर उनकी दुकान से मोबाइल के की-पैड, नैक बैंड, पावर बैंक, स्पीकर, मिनी स्पीकर, चार्जर, स्मार्ट वॉच, स्क्रीन प्रोटेक्टर, हेडफोन, मिनी प्रिंटर, ईयरबड्स, डाटा केबल, टॉर्च, मैमरी कार्ड, मोबाइल की बैटरी, एप्पल डेटा, मदरबोर्ड, घड़ी के पत्ते तथा एक हजार रुपये चोरी करके ले गए। खाफी खोजबीन के बाज भी सामान तथा चोरों का पता न लगने पर पीड़ित ने 20 फरवरी को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें