पटेलनगर में सीवर का पानी घरों के बाहर भरने से आफत
गाजियाबाद के पटेलनगर में सीवर का पानी घरों के बाहर भरने से लोग परेशान हैं। नाराज लोगों ने निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जलकल विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। सीवर की...
गाजियाबाद। पटेलनगर में सीवर का पानी घरों के बाहर भरने से लोगों को आफत झेलनी पड़ रही है। इससे नाराज लोगों ने बुधवार को निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।लोगों ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। पटेलनगर (प्रथम) वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और प्रदीप चौहान आदि ने बताया कि जे-ब्लॉक में कई घरों के सामने सीवर का पानी भरा हुआ है। सीवर की दुर्गंध घरों के अंदर तक आ रही है। इस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।शिकायत करने पर एक मशीन ने सीवर का पानी निकाला। लेकिन कुछ घंटों बाद ही सीवर का पानी फिर से सड़क पर भर गया। लोगों ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद से सीवर की समस्या से राहत दिलाने की मांग की। लोगों ने महाप्रबंधक को बताया कि सीवर के पानी की दुर्गंध से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। केपी आनंद ने सीवर का काम देखने वाली वाबाग कंपनी से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।