गाजियाबाद के उत्पाद देश-विदेश में बेचने की तैयारी
गाजियाबाद के उत्पादों की मांग बढ़ रही है। तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में 80 से अधिक उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। यह एक्सपो 19 से 21 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा, जिसमें ग्रीन एंड क्लीन...
गाजियाबाद। गाजियाबाद के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। अब इन उत्पादों को दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कर देश-विदेश के खरीदारों को बेचने की तैयारी है। इसके लिए जनपद से इस एक्सपो में 80 से अधिक उद्यमी प्रतिभाग करने की उम्मीद है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 19 से 21 मार्च तक बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) को साढ़े नौ हजार फुट जगह मिली है, जिसमें गाजियाबाद समेत देशभर से आईआईए के सदस्य स्टॉल लगाएंगे। यह स्टॉल चार श्रेणियों के उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। उद्यमी बताते हैं कि इसमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मेटेरियल, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रानिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के उद्यमी अपने-अपने स्टॉल लगाकर उत्पादों को प्रदर्शित होंगे। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया के देशों से भी उद्यमी और खरीदार पहुंचेंगे, जिन्हें उत्पादों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। ताकि वह इन्हें खरीद सके। उद्यमी सुबोध गुप्ता बताते हैं कि वह इलेक्ट्रानिक्स के उत्पाद बनाते हैं। उनके उत्पाद प्रदेश के कई राज्यों में जाते हैं। इस एक्सपो में अपने उत्पादों का स्टॉल लगाएंगे। ताकि कारोबार का विस्तार किया जा सके। उद्यमी आमप्रकाश धमीजा बताते हैं कि कई बार एक्सपो में प्रतिभाग कर चुके हैं। इससे उत्पाद को मार्केटिंग के साथ ही ब्रांडिंग भी मिलती है। वह खाद्य पदार्थों के लिए मसालें तैयार करते हैं। एक्सपो से मार्केटिंग और ब्राडिंग के साथ नए खरीदारों के आने से निर्यात की उम्मीद है।
30 देशों के उद्यमियों को दिया है न्यौता
गाजियाबाद के उद्यमी कुलदीप अत्री मैकेनिकल उत्पाद तैयार करते हैं। उनका कहना है कि वह पहली बार वह एक्सपो में अपने उत्पाद को प्रदर्शित करेंगे। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा 30 देशों उद्यमियों और खरीदारों को न्यौता गया है। उम्मीद है कि यहां लगने वाले विभिन्न उत्पादों के स्टाल पर लोग पहुंचेंगे, जिससे उत्पाद निर्माताओं को लाभ मिलेगा। हालांकि वह देश समेत यूएई में भी निर्यात करते हैं।
कई प्रदेशों में होते हैं उत्पाद सप्लाई
उद्यमी बताते हैं कि गाजियाबाद के उद्योगों में तैयार उत्पाद देश के ज्यादातर प्रदेशों में जाते हैं। इसमें मुख्य रूप से यूपी के विभिन्न जिले जैसे मेरठ, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, प्रयागराज आदि शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट, हरियाणा, बिहार आदि प्रदेशों में उत्पाद जाते हैं। वहीं, उद्यमी अफ्रिका महादीप, मीडिल ईस्ट, यूएसए, यूएई, कनाडा, फ्रांस, यूके तुर्की, बांग्लादेश, सिंगापुर आदि देशों को भी निर्यात करते हैं।
12 हजार करोड़ का हो चुका निर्यात
इस वित्तीय वर्ष के दौरान गाजियाबाद से अभी तक करीब 12 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हो चुका है। इसमें भी सबसे अधिक इंजीनियरिंग गुड्स ही शामिल है। अभी तीन महीने वित्तीय वर्ष खत्म होने में बचे हुए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सरकारी मशीनरी इस वित्तीय वर्ष में पिछले सालों का आंकड़ा टूट जाएगा।
आईआईए मार्च में तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो का आयोजन करेगा। इसमें देश समेत विदेशों के छोटे बड़े उद्यमी प्रतिभाग करेंगे। चार श्रेणी के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें गाजियाबाद समेत पूरे देश के उद्यमी स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इस एक्सपो से उद्यमियों को काफी फायदा होगा।
- राकेश अनेजा, डिवीजनल चेयरमैन मेरठ मंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।