Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Parents Association Urges CM Yogi Adityanath to Regulate Coaching Institutes

जीपीए ने कोचिंग संस्थानों पर अंकुश के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोचिंग संस्थानों की मनमानियों पर रोक लगाने और नियंत्रण के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 16 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोचिंग संस्थानों की मनमानियों पर रोक लगाने और इनके नियंत्रण के लिए एक कमेटी का गठन करने की अनुरोध किया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को भी पत्र लिखकर कोचिंग सेंटर पर अंकुश लगाने की मांग की है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह का कहना है कि जिले में अनेकों कोचिंग संस्थान बिना पंजीकरण के ही धड़ल्ले से चल रहे हैं। नामी कोचिंग संस्थान होने के बावजूद भी एडवांस फीस लेकर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और शिक्षकों को कम वेतन देते हैं। ऐसे में शिक्षक छात्रों को ठीक से पढ़ाई नहीं करवाते। यह नियमों का भी पालन नहीं करते और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आरडीसी में संचालित एक नामी कोचिंग ने छात्रों से दो साल की फीस एडवांस लेली और अब छात्रों की कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने कोचिंग सेंटरों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें