निजी स्कूल पर सरकारी जमीन-ट्यूबवेल कब्जाने का आरोप, जीडीए को दिया ज्ञापन
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जीडीए को ज्ञापन देकर शास्त्री नगर के एक निजी स्कूल द्वारा कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। जीपीए ने आरोप लगाया कि जीडीए कार्रवाई से बच रहा है। यदि 15 दिन में...
गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन शास्त्री नगर के एक निजी स्कूल द्वारा कब्जाई जमीन को मुक्त कराने के लिए जीडीए को ज्ञापन दिया है। जीपीए का आरोप है कि जानकारी होने के बावजूद भी जीडीए कार्रवाई से बच रहा है। अब अगर 15 दिन में जीडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। जीपीए सचिव अनिल सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित निजी स्कूल ने न सिर्फ सर्विस लेन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है बल्कि सरकारी ट्यूबवेल भी कब्जाया हुआ है। इस बात का पता तब चला जब जुलाई माह में अभिभावकों ने आरटीई दाखिलों की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरना दिया। उसी वक्त जीडीए उपाध्यक्ष को स्कूल को आवंटित भूमि की पैमाइश करने और अवैध रूप से कब्जाई सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए पत्र लिखा था, मगर तीन महीने बाद भी जीडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जीपीए अध्यक्ष सीमा त्यागी ने आरोप लगाया कि नामी स्कूल होने के चलते अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। अब अगर 15 दिन में स्कूल पर कार्रवाई नहीं हुई तो जीपीए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।