हापुड़ रोड से अतिक्रमण हटाया, छह लाख से अधिक का जुर्माना लगाया
गाजियाबाद नगर निगम ने हापुड़ रोड पर अतिक्रमण हटाया। पत्थर की दुकानों के सामने लगे टीन शेड, लकड़ी के खोखे और निर्माण सामग्री से भरे डंपर जब्त किए गए। दुकानदारों पर छह लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया...

गाजियाबाद। नगर निगम ने मंगलवार को हापुड़ रोड पर हरसांव से लेकर गोविनदपुरम मंडी गेट तक अतिक्रमण हटाया। पत्थर की दुकानों के सामने लगे टीन शेड हटाए। तीन लकड़ी के खोखे जब्त किए। निर्माण सामग्री से भरे पांच डंपर भी जब्त किए। दुकानदारों पर छह लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया। हापुड़ रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या रहती है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। नगर आयुक्त ने कविनगर जोनल प्रभारी को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे।मंगलवार दोपहर में पांचों जोन के जोनल प्रभारी और प्रवर्तन दल की टीम ने हापुड़ रोड की एक तरफ की साइड से अतिक्रमण हटवाया। पत्थर की दुकानों के बाहर से जेसीबी से टीन शेड हटाए। लकड़ी के तीन खोखे काफी समय से अवैध रखे थे, जिन्हें हटाया गया। सड़क किनारे निर्माण सामग्री बेची जा रही थी।निगम की टीम ने निर्माण सामग्री से भरे पांच डंपर जब्त किए। अतिक्रमण करने वाले दुकानों पर छह लाख 36 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। निगम की टीम ने दुकानदारों को फिर से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।