Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Municipal Commissioner Plans Rapid Development in Indirapuram

इंदिरापुरम में विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार

गाजियाबाद के नगर आयुक्त ने इंदिरापुरम में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग 15 दिन के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करें। इंदिरापुरम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 21 Nov 2024 07:39 PM
share Share

नगर आयुक्त ने विकास कार्यों की बनाई योजना गाजियाबाद, संवाददाता। इंदिरापुरम में तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इंदिरापुरम में विकास कार्यो को रफ्तार देने के लिए गुरूवार को नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को करवाने के लिए योजनाएं बनाई। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इंदिरापुरम क्षेत्र में टेंडर प्रक्रिया पूरी करके विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को इंदिरापुरम की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त ने निर्माण, जलकल, उद्यान सहित सभी विभागों को 15 दिन के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। इंदिरापुरम के 18 हजार घरों का डाटा आयकर विभाग द्वारा एकत्र किया जा चुका है और 38 हजार घरों का डाटा एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। सभी 56 हजार घरों का डाटा एकत्र करने के बाद नगर निगम ग्रहकर वसूलेगा । बताते चले कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नगर निगम को इंदिरापुरम का हस्तांतरण कर चुका है, जिसके बाद से ही नगर निगम इंदिरापुरम के विकास के लिए योजनाएं बना रहा है। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज, महाप्रबंधक जल विजयनारायण मौर्य, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, मुख्य अभियंता निर्माण एन. के. चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें