विधायक ने एफएओबी के लिए नितिन गडकरी को पत्र लिखा
गाजियाबाद में बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत के बाद विधायक संजीव शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एफओबी बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बागू, सुदामापुरी और अन्य क्षेत्रों के...
गाजियाबाद। एनएच-नौ और डीएमई पार करते समय बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत के मामले में शहर विधायक संजीव शर्मा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एफओबी बनाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने मंगलवार रात को हुए हादसे का जिक्र करते हुए जल्द से जल्द एफओबी बनाने की मांग की है। विजयनगर बाईपास से कुछ मीटर आगे की ओर पैदल इधर से उधर गुजरने वालों के लिए अंडरपास बना है। मगर रखरखाव के अभाव में यह बदहाल है। इसीलिए लोग यहां से गुजरने से परहेज करते हैं। वहीं बाहरी लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है। डीएमई बनने के बाद से ही लोग एफओबी बनाने की मांग कर रहे थे। कई बार हादसे होने पर भी मांग पूरी नहीं हुई। मंगलवार रात हादसे के बाद दोबारा इसकी मांग शुरू हो गई है। हादसे को लेकर न्यू कृष्णानगर बागू आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शहर विधायक संजीव शर्मा से मिलकर दोबारा एफओबी बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेजा। साथ ही विधायक से मांग की कि एफओबी बनाए जाने के लिए गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए। विधायक संजीव शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि लोगों के पत्र के साथ उन्होंने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है। इस प्वॉइंट पर एफओबी बनाए जाने से बागू, सुदामापुरी, भीमनगर, डूंडाहेड़ा व शांतिनगर समेत कई इलाकों के एक लाख से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही लोगों की जान को भी खतरा नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।