Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Man Faces Obstruction in Plot Possession Despite Registry Seeks Police Help

रजिस्ट्री के बावजूद प्लॉट पर कब्जा नहीं लेने दे रहा दबंग

गाजियाबाद के मसूरी थानक्षेत्र में विनोद कुमार सिंह ने प्लॉट की रजिस्ट्री के बावजूद कब्जा न लेने देने का आरोप लगाया है। आरोपी रवि तिवारी ने प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दी और पुलिस अधिकारियों का पैसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 Aug 2024 09:34 PM
share Share

गाजियाबाद। मसूरी थानक्षेत्र में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के बावजूद दबंग द्वारा कब्जा न लेने देने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक प्लॉट की रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति को जिस व्यक्ति ने प्लॉट बेचा था, वह प्लॉट कब्जाना चाहता है। साथ ही आरोपी प्लॉट में कई पुलिस अधिकारियों का पैसा लगा होने की धमकी देता है। थक-हारकर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वेव सिटी सेक्टर-पांच के विला में रहने वाले विनोद कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने एक मई 2024 को साहिबाबाद निवासी राजीव कुमार सिंह से रसूलपुर सिकरोडा गांव में एक हजार गज का आवासीय प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री से पहले इस प्लॉत का मुख्त्यारनामा भी उनके ही नाम था। विनोद कुमार सिंह के मुताबिक प्लॉट विक्रेता राजीव कुमार सिंह ने यह प्लॉट 25 जनवरी 2021 को रवि तिवारी नाम के व्यक्ति से खरीदा था। रवि तिवारी ने रजिस्ट्री के बाद ही राजीव कुमार सिंह को प्लॉट का कब्जा दे दिया था। आरोप है कि उनके द्वारा प्लॉट खरीदने के बाद रवि तिवारी ने अड़ंगा लगा दिया है। वह उन्हें प्लॉट पर कब्जा नहीं करने दे रहा है। विनोद कुमार सिंह के मुताबिक उन्होंने जनवरी 2024 में पुलिस आयुक्त तथा डीसीपी ग्रामीण को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 23 जून 2024 को उन्होंने सांसद अतुल गर्ग से गुहार लगाई, जिन्होंने सुनवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका।

विनोद कुमार सिंह के मुताबिक रवि तिवारी उनके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है और संपत्ति को विवादित बनाने के लिए कोर्ट में वाद दायर कर रहा है। रवि तिवारी के मन में बेईमानी आ गई है। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर रवि तिवारी कहता है कि इस प्लॉट में पुलिस अधिकारियों का पैसा लगा हुआ है। लिहाजा पुलिस में सुनवाई नहीं होगी। रवि तिवारी ने उन्हें झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी भी दी। आरोपी की धमकी के सुबूत के साथ पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। एसीपी मसूरी नरेश कुमार कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अवैध कब्जा तथा धमकी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें