प्रदूषण के चलते सरकारी दफ्तरों के समय में परिवर्तन
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी दफ्तरों का समय बदल दिया है। सभी सरकारी दफ्तर सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि स्थानीय निकाय के...
गाजियाबाद। वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने सरकारी दफ्तरों के समय में परिवर्तन किया है। राज्य सरकार के सभी दफ्तर सुबह 10:30 से शाम 5:30 तक खुलेंगे। जबकि स्थानीय निकाय जैसे नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के दफ्तर सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक खुलेंगे। फील्ड से जुड़े कर्मचारियों पर समय की बाध्यता नहीं होगी। बतां दे कि गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी स्तर पर चल रहा है। पिछले 15 दिनों से एक्यूआई 300 से 400 के बीच बना हुआ है। इससे पहले जिलाधिकारी प्रदूषण के चलते कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के भी निर्देश दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।