Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Federation Demands Revised Wages for Workers Amid Minimum Wage Increase

सफाईकर्मियों और घरेलू सहायकों को 20 हजार वेतन देने की मांग

गाजियाबाद के फ्लैट ऑनर फेडरेशन के चेयरमैन टीपी त्यागी ने कर्मचारियों को संशोधित मजदूरी देने की मांग की है। केंद्र सरकार ने एक अक्तूबर से न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन निर्धारित की है। घरेलू सहायकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 30 Oct 2024 04:35 PM
share Share

गाजियाबाद। फ्लैट ऑनर फेडरेशन एवं आरडब्ल्यूए फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन टीपी त्यागी ने कर्मचारियों और श्रमिकों को संशोधित मजदूरी दरों से वेतन दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में संशोधन करके एक अक्तूबर से श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 783 प्रतिदिन (20,358 प्रति माह) लागू करने की घोषणा की है। इसमें भवन निर्माण, लोडिंग और अनलोडिंग, वॉच एंड वार्ड, स्वीपिंग, क्लीनिंग, हाउस कीपिंग, खनन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में के श्रमिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू सहायकों का वेतन भी आठ घंटे काम के लिए 15,000 रुपए होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो घरेलू सहायकों, सफाई कर्मचारियों, मालियों के प्रदर्शन को गाजियाबाद की सिविल सोसाइटी संपूर्ण समर्थन देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें