बच्ची को गाड़ी से कुचलने की घटना में चालक पर केस
गाजियाबाद के इस्लामनगर में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने दो साल की बच्ची को कुचल दिया। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बच्ची को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी चालक...
गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में दो साल की बच्ची को कुचलने में मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। इस्लामनगर गली नंबर-चार में रहने वाले मोहम्मद शादाब का कहना है कि वह मूलरूप से कौतीपुरा पुराना कस्बा बागपत के रहने वाले हैं। रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनकी चार वर्षीय बेटी हलीमा अपनी दो वर्षीय बेटी अलीना के साथ दुकान पर खाने की चीज लेने गई थी। इसी दौरान नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने उनकी बेटी अलीना को टक्कर मार दी। गाड़ी के पहिए के नीचे आने से उनकी बेटी अलीना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में संतोष हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मोहम्मद शादाब के मुताबिक आरोपी चालक की पहचान सोनू के रूप में हुई घटना के संबंध में मोहम्मद शादाब मंगलवार को नगर कोतवाली में शिकायत दी एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।