Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGhaziabad Colleges Full LLB and BA LLB Admissions Update

कई कॉलेजों में एलएलबी-बीए एलएलबी की सीट फुल, एमएमएच में 17 सीट शेष

गाजियाबाद के कॉलेजों में एलएलबी और बीए एलएलबी की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। एमएमएच कॉलेज में केवल 17 सीटें बची हैं, जबकि छह निजी कॉलेजों में सभी सीटें फुल हो गई हैं। बीए एलएलबी में 735 सीटें अभी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 Oct 2024 07:14 PM
share Share

गाजियाबाद। जिले के कई कॉलेजों में एलएलबी और बीए एलएलबी की सभी सीटें फुल हो गई हैं। एमएमएच में मंगलवार को चार दाखिले होने के बाद अब 17 सीटें बची हैं। छह निजी कॉलेजों में एलएलबी की सभी सीटें फुल हो गई हैं और तीन कॉलेज ऐसे हैं जहां केवल एक-एक सीट शेष है। वहीं बीए एलएलबी में 735 सीटें रिक्त हैं। बुधवार को दाखिलों का अंतिम दिन है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों के लिए सोमवार को दूसरी ओपन मेरिट जारी की गई, मगर सोमवार को दाखिले नहीं हो सके। दूसरे दिन मंगलवार को दाखिलों ने कुछ रफ्तार पकड़ी। एमएमएच कॉलेज में जहां चार दाखिले होने के बाद अब 17 सीटें बची हैं, वहीं छह निजी कॉलेजों में सभी सीटें भर गई हैं। पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले कुल 29 कॉलेजों में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की 4,860 सीटों में से अभी भी 704 सीटें रिक्त हैं। बता दें कि बुधवार (16 अक्तूबर) को दाखिले का अंतिम दिन है। ऐसे में जिन छात्रों ने नाम आने के बाद भी अभी तक दाखिला नहीं कराया है। वह हर हाल में आज दाखिला लेकर सीट पक्की कर लें, क्योंकि इसके बाद कोई मेरिट जारी नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को इसी मेरिट में सभी सीटों पर दाखिले करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बुधवार को ही सभी पोर्टल पर दाखिले अपडेट करने के लिए कहा है।

बीए एलएलबी में 735 सीटें शेष

पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स में सबसे तेजी से दाखिले हुए हैं, बावजूद इसके अभी भी इसमें 735 सीटें शेष हैं। जिले के 22 कॉलेजों में बीए एलएलबी की कुल 2909 सीटें हैं। इनमें से चार कॉलेज ऐसे हैं जहां 100 फीसदी दाखिले हो गए हैं। वहीं तीन कॉलेजों में किसी भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है।

पोर्टल से हटाई बीकॉम एलएलबी की जानकारी

पोर्टल से बीकॉम एलएलबी की जानकारी हटा ली गई है। इससे इसमें दाखिलों और रिक्त सीटों की जानकारी नहीं मिल सकी। शुरूआत में कुल पांच कॉलेजों में बीकॉम एलएलबी की 420 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें पहली मेरिट में ही 117 सीटों पर दाखिले हुए, मगर दूसरी मेरिट आने के बाद एक भी दाखिला नहीं हुआ। इसके बाद पहली ओपन मेरिट में भी दाखिले नहीं हुए। अब पोर्टल से इसकी जानकारी ही हटा ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें