पूरी तैयारी से नहीं आने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाई। अधिकांश अधिकारी बिना तैयारी के पहुंचे और उपाध्यक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे सके। इससे नाराज होकर उपाध्यक्ष बैठक...
पूरी तैयारी से नहीं आने पर अधिकारियों को लगाई फटकार -जीडीए उपाध्यक्ष ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक की
-बैठक में अधिकारी नहीं दे सके उपाध्यक्ष के सवालों को जवाब
जीडीए उपाध्यक्ष ने बुधवार को विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें ज्यादातर अधिकारी तैयारियों के बिना ही पहुंच गए। उपाध्यक्ष के सवालों के जवाब नहीं देने पर उन्होंने सभी को फटकार लगा दी। साथ ही नाराज होकर बैठक छोड़कर चले गए।
जीडीए के विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहे हैं। पूर्व में जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी संबंधित अधिकारियों को वादों की फाइल अपडेट रखने के निर्देश दिए थे। ताकि प्राधिकरण की तरफ से कोर्ट में मामले की सही तरह से पैरवी की जा सके। इसी को लेकर बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक शुरू होने पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों से उनकी अपडेट फाइलों और जनवरी में मुकदमों की तिथि के बारे में जानकारी पूछी। इसके साथ ही कई मामलों के बारे में अधिकारियों से पूछा तो इनका जवाब अधिकारी सही से नहीं दे सके। इससे नाराज जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता और गंभीरता से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।