Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Vice President Directs Update of Pending Case Files for Better Legal Representation

कोर्ट मामलों की फाइल अपडेट होंगी

गाजियाबाद में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विधि अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी विचारधीन मामलों की फाइलें अपडेट की जाएं। उन्होंने कहा कि जनवरी में जिन वादों की पैरवी करनी है, उनकी फाइलें सही तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। जीडीए के विचारधीन मामलों की सभी फाइल अपडेट होंगी। इस मामले में जीडीए उपाध्यक्ष ने विधि अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी वादों की तिथि पर उनकी सही से पैरवी करने को कहा है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जनवरी में जिन वादों की पैरवी करनी है। उनकी फाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य विचारधीन मामलों की फाइल भी अपडेट करने को कहा है ताकि इन वादों की जब पैरवी करनी हो, तो उसे बेहतर तरीके से किया जा सके। इस मामले में शुक्रवार को हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि विधि अनुभाग अपनी सभी फाइलों को अपडेट करें। साथ ही इन्हें कंप्यूटर पर अपलोड भी करें। ताकि न्यायालयों में विचारधीन मामलों की पैरवी बेहतर तरीके से की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें