नक्शा पास कराकर रकम जमा नहीं करने वालों से वसूली होगी
गाजियाबाद में जीडीए ने मानचित्र स्वीकृत करने के बाद रकम जमा नहीं कराने वालों से वसूली की योजना बनाई है। सभी बकायेदारों की सूची तैयार की जाएगी और नोटिस भेजा जाएगा। यदि वे फिर भी रकम जमा नहीं करते हैं,...
गाजियाबाद। जीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराकर रकम जमा नहीं कराने वालों से वसूली होगी। ऐसे सभी बकायेदारों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि उन्हें नोटिस भेजे जा सके। अगर फिर भी वह रकम जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। जीडीए में ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम के तहत मानचित्र पास होते हैं। कई बार ग्रुप हाउसिंग या बड़े भूखंडों के नक्शे पास कराने की एवज में किस्त बनवाकर भुगतान करते हैं। पिछले दिनों जीडीए उपाध्यक्ष ने इस मामले में नियोजन अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। अब नियोजन अनुभाग के अधिकारी इनकी मॉनिटरिंग करके सभी बकायेदारों की सूची तैयार करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि जिन पुराने नक्शे पर किस्त जमा नहीं हो पाई है उनकी डिटेल रिपोर्ट बनेगी। साथ ही बकायेदारों को नोटिस भी दिया जाएगा। जीडीए में बड़ी संख्या में ऐसे नक्शे पास हुए हैं जिनकी किस्त बनवाई गई है लेकिन समय पर इनका भुगतान नहीं हो रहा है। वहीं, आगे भी जिन नक्शों को पास करते वक्त किस्त बनवाई जाएगी, उसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी। यह देखा जाएगा कि वह तय वक्त पर किस्त जमा कर रहे है या नहीं, अगर वह रकम तय वक्त पर जमा नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें भी नोटिस भेजे जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स बताते हैं कि मानचित्र स्वीकृत कराकर किस्त जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे रकम जमा कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।