जीडीए अपने बकायेदारों से वसूली करेगा
जीडीए अपने बकायेदारों से वसूली करेगा गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए ने बिल्डर और
जीडीए अपने बकायेदारों से वसूली करेगा गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
जीडीए ने बिल्डर और आवंटियों से बकाया वसूली के लिए योजना तैयार की है। इन्हें नोटिस भेजकर बकाया वसूला जाएगा। इनमें बिल्डर पर 114 करोड़ और आवंटी पर 125 करोड़ रुपये का बकाया है।
जीडीए कई सालों से बकाया नहीं देने वालों से वसूली की तैयारी कर रहा है। जीडीए अपने पांच हजार से अधिक बकायेदारों को नोटिस जारी करेगा। कुल 239 करोड़ रुपये में आवंटियों पर 125 करोड़ और बिल्डर्स पर 114 करोड़ रुपये बकाया है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने संबंधित जोन प्रभारियों को निर्देशित करते हुए बकायेदारों को नोटिस भेजने के लिए कहा है। नोटिस के बावजूद बकाया जमा न कराने वालों के आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बकाया वसूलने के लिए संबंधित जोन के सुपरवाइजर बकायेदारों के यहां जाकर दस्तक देंगे। जीडीए की ओर से एकमुश्त जमा योजना के तहत बकाया जमा करवाने का भी प्रयास किया जा चुका है, लेकिन आवेदन करने के बाद लोगों ने पैसा जमा नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।