मौके पर ही मानचित्र की त्रुटियां दूर होंगी
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में आज (गुरुवार) को मानचित्र समाधान दिवस मनाया जाएगा, जिसमें आवेदकों
गाजियाबाद। जीडीए में आज (गुरुवार) को मानचित्र समाधान दिवस मनाया जाएगा, जिसमें आवेदकों के मानचित्र स्वीकृत करने में आ रही दिक्कतों को मौके पर ही दूर किया जाएगा। जीडीए में हर महीने 40 से अधिक मानचित्र स्वीकृत होने के लिए आते हैं। इसमें ग्रुप हाउिसंग से लेकर आवासीय व व्यवसायिक निर्माण करने तक के होते हैं। प्राधिकरण में मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। ऐसे में आवेदकों के नक्शा पास होने में दिक्कत हो रही। इसी समस्या को दूर करने के लिए जीडीए गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस लगाएगा। इसमें करीब 15 आवेदकों के मानचित्र में आने वाली कमियों को मौके पर ही दूर करने की संभावना है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि मानचित्र पास नहीं होने की शिकायल लगातार मिल रही है। इसे देखते हुए भी यह शिविर लगाया जाएगा। जीडीए सचिव राजेश सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से आवेदकों की समस्याएं दूर कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।