Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Tightens Rules for Builders Completion Certificate Only for EWS and LIG Projects

ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाने वाले बिल्डरों को ही कंप्लीशन सर्टिफिकेश मिलेगा

गाजियाबाद में जीडीए ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप का लाइसेंस लेने वाले सात बिल्डरों पर सख्ती की है। अब केवल ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाने पर ही बिल्डरों को प्रोजेक्ट का कंप्लीशन सर्टिफिकेश मिलेगा। इन बिल्डरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 1 Jan 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on

ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाने वाले बिल्डरों को ही कंप्लीशन सर्टिफिकेश मिलेगा -जीडीए ने इंडीग्रेटेड टाउनशिप का लाइसेंट लेने वालों पर सख्ती की

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप का लाइसेंस लेने वाले सात बिल्डरों पर सख्त कदम उठाए हैं। अब ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाने पर ही इन बिल्डरों को प्रोजेक्ट का कंप्लीशन सर्टिफिकेश देगा। अभी तक इन बिल्डरों सिर्फ 3171 मकान ही बनाए हैं।

जीडीए सचिव राकेश सिंह ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाने वाले बिल्डरों की समीक्षा की। इस दौरान पाया कि सात बिल्डरों को कुल 10,022 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी तैयार करने थे। इसमें ईडब्ल्यूएस 5,011 की तुलना में सिर्फ 1683 ही बनाए गए हैं। जबकि एलआईजी मकान इससे भी कम 1,488 ही बनाए जा चुके हैं। इस तरह सात प्रोजेक्ट में कुल 3,171 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी तैयार हो सके हैं। इनमें से भी कुछ पर कब्जा नहीं दिया जा सका है। इससे नाराज जीडीए सचिव ने सभी बिल्डरों को यह मकान बनाने पर ही प्रोजेक्ट का कंप्लीशन सर्टिफिकेश दिए जाने के निर्देश दिए है।

बता दें कि शासन ने वर्ष 2005 में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के तहत जनपद के सात बिल्डरों को लाइसेंस दिया था, जिसकी अवधि 2022 में खत्म हो चुकी है। इस लाइसेंस के तहत बिल्डरों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। लेकिन इसके बदले इन्हें प्रोजेक्ट में तैयार होने वाले फ्लैट के दस फीसदी मकान ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाकर तैयार करने थे। लाइसेंस मिलने के बाद बिल्डरों ने शासन से मिलने वाले लाभों को लेते हुए प्रोजेक्ट तैयार कर लिए। लेकिन अभी तक प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकान पूरी तरह तैयार नहीं किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें