Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Takes Action to Restore Order Mandatory Timeliness for Employees

जीडीए में फैली अव्यवस्था दुरुस्त होगी

जीडीए में फैली अव्यवस्था दुरुस्त होगी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में फैली अव्यवस्था को

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 19 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

जीडीए में फैली अव्यवस्था दुरुस्त होगी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए में फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बैठक ली। इसमें कार्यालय में आनुशासन, समय से कार्य पूरे करने, कारगुजारी समेत सभी अफसर, बाबू और कर्मियों को सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय पहुंचने के आदेश जारी किए।

जीडीए सभागार में हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सभी अनुभाग कार्यालयों के कारगुजारी, अनुशासन, समय से कार्यों के निस्तारण के लिए विभागाध्यक्षों को नियमित जांच करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समय से कार्यालय न पहुंचने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए वित्त नियंत्रक को निर्देशित करते हुए कहा कि यह नियम लागू रहेगा, जिसका पालन किया जाए। उन्होंने गंगोत्री टावर, कौशांबी में अवैध अतिक्रमित फ्लैट खाली कराकर सीलिंग की कार्यवाही पर संबंधित अधिकारियों की सराहना की। उक्त फ्लैट की जल्द नीलामी के माध्यम से विक्रय करने से पूर्व गंगोत्री टावर की समस्याओं के स्थायी निस्तारण के लिए अभियंत्रण जोन-6 के प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें आने वाला खर्च के लिए प्रस्ताव तैयार करें। इस मौके पर सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

समय से पहुंचे कर्मचारी

जीडीए में बुधवार को 40 कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे, जिसके चलते उनका एक दिन का वेतन काटा गया। इस सख्ती का असर यह हुआ कि गुरुवार को अधिकांश बाबू और कर्मचारी व अधिकारी समय से पूर्व ही अपने कार्यालयों में बैठे नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें