फाइल दबाकर बैठे रहने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद में जीडीए ने कर्मचारियों की फाइलों में लापरवाही के कारण आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों को मामलों की समय पर जानकारी देनी होगी...
गाजियाबाद। जीडीए में फाइल दबाकर बैठे रहने वाले कर्मचारियों के कारण जीडीए को आर्थिक क्षति से बचाने चल रही है। इसको लेकर जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न सक्षम अदालतों में विचाराधीन मुकदमों में अगर कर्मचारियों के फाइल दबाकर बैठे रहने और समय पर अदालत में जवाब दाखिल न करने के कारण प्राधिकरण को आर्थिक नुकसान होता है तो संबंधित फाइल से जुड़े सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी। जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी लोग जो फाइलें देख रहे हैं। उनमें से किस-किस फाइल में मुकदमा जिला न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, रेरा, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या किसी भी अन्य सक्षम न्यायालय में विचाराधीन है तो उन्हें सूचीबद्ध कर लें और फाइल के संबंध में नियमित रूप में अपडेट रहें ताकि अदालतों में समय से जवाब दाखिल व मजबूत पैरवी सुनिश्चित हो सके। दरअसल, अभी तक प्राधिकरण के कर्मचारी अदालतों में विचाराधीन मामलों को लेकर लापरवाही बरतते हैं। एक पटल से दूसरे पटल व एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग का मामला बताकर जिम्मेदारी से बचते हैं जिस कारण सक्षम अदालतों से प्राधिकरण के खिलाफ आदेश हो जाते हैं जिससे प्राधिकरण को आर्थिक क्षति होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।