शुल्क जमा नहीं कराने वालों को नोटिस भेजा
गाजियाबाद में जीडीए ने मानचित्र स्वीकृति शुल्क जमा न कराने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। 35 बिल्डरों ने मानचित्र पास कराया, लेकिन शुल्क नहीं दिया। जीडीए ने बकायेदारों को नोटिस भेजकर...

गाजियाबाद। मानचित्र स्वीकृति कराने के बाद शुल्क जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जीडीए बकायेदारों को नोटिस भेज रहा है, ताकि वसूली की जा सके। जीडीए क्षेत्र में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भवन के निर्माण से पहले प्राधिकरण से मानचित्र के लिए स्वीकृति लेनी होती है। प्राधिकरण से नक्शा पास होने के बाद ही आवंटी निर्माण कर सकता है। इसी को लेकर करीब 35 बिल्डर और अन्य लोगों ने पू्र्व में नक्शा पास कराया, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया। पिछले दिनों प्राधिकरण के नियोजन अनुभाग ने फाइलों की जांच की तो मामले का पता चला। इसके बाद इनकी सूची तैयार की गई। बीते दिनों जीडीए सचिव राजेश सिंह ने बैठक कर सभी को नोटिस भेजकर वसूली करने की बात कही थी, जिसके तहत प्राधिकरण ने बकायेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें बकाया जमा नहीं कराने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।