Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA s E-Office System Faces Challenges Applicants Frustrated

दो महीने में भी ई ऑफिस सिस्टम नहीं हो पाया व्यवस्थित, आवेदक परेशान

गाजियाबाद में जीडीए का ई ऑफिस सिस्टम दो महीने से लागू है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण काम में रुकावटें आ रही हैं। पुराने कंप्यूटर और धीमे इंटरनेट से बाबुओं को समस्याएँ हो रही हैं, जिससे आवेदकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 17 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

दो महीने में भी ई ऑफिस सिस्टम नहीं हो पाया व्यवस्थित, आवेदक परेशान -कई बाबुओं को कंप्यूटर पर काम करने में हो रही दिक्कत

-काम समय पर नहीं होने से आवेदकों को हो रही परेशानी

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए में ई ऑफिस की व्यवस्था लागू कर दी गई है, लेकिन अनुभागों में संसाधनों का अभी तक अभाव है। पुराने कंप्यूटर, इंटरनेट की गति ने बाबुओं की मुश्किल बढ़ा दी है। साथ ही आवेदकों के काम भी समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं, जिस कारण उन्हें दिक्कत हो रही है।

जीडीए कार्यालय में दो महीने से ई ऑफिस सिस्टम लागू है। इस सिस्टम के तहत प्राधिकरण में सभी काम ऑनलाइन होते हैं। इसमें आवेदकों के आवेदन करने के बाद पत्रावली की फाइल एक पटल से दूसरे पटल तक नहीं जा रही। वह दस्तावेज ऑनलाइन सिस्टम के जरिये पटल पर ट्रांसफर हो रहे है। इस सिस्टम को लागू करने से आवंटियों को काफी फायदा है, लेकिन प्राधिकरण में इस व्यवस्था के लागू होने के बाद भी आवेदकों को चक्कर काटने पर रहे हैं। इसमें मुख्य कारण इस सिस्टम पर काम करने के लिए कर्मचारियों का पूरी तरह ट्रेंड नहीं होना है। इसमें कई बाबू तो ऐसे है, जिन्हें कंप्यूटर तक चलाना नहीं आता है। वहीं, प्राधिकरण के प्रत्येक सेक्शन में दो से तीन कंप्यूटर ही लगे है। यह सिस्टम पुराने होने के कारण धीमे है। साथ ही इंटरनेट भी काफी धीमी गति से चलता है। ऐसे में बाबुओं को इन सिस्टम पर काम करने में काफी दिक्कत हो रही है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ई ऑफिस सिस्टम लागू करने से लोगों को काफी सुविधा होगी। इस सिस्टम के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें