Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGDA Resolves 4000 Property Cases This Year in Ghaziabad

इस साल चार हजार प्रकरणों का निस्तारण

इस साल चार हजार प्रकरणों का निस्तारण गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में संपत्ति से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 17 Nov 2024 06:50 PM
share Share

इस साल चार हजार प्रकरणों का निस्तारण गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए में संपत्ति से जुड़े लंबित करीब चार हजार प्रकरणों का इस साल निस्तारण किया गया है। इसमें कई प्रकरण ऐसे थे, जो दो साल तक से लंबित पड़े थे।

जीडीए संपत्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर सुबह दस से दो बजे तक इनके निस्तारण पर फोकस हो रहा था। इस दौरान संपत्ति से जुड़े म्यूटेशन, रिफंड, डुप्लीकेट आर्डर, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री आदि प्रकरण का निस्तारण किया गया। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि एक साल के दौरान करीब चार हजार प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसें सबसे अधिक म्यूटेशन के मामले सामने आए, जो बाबुओं की लापरवाही के कारण कई महीनों से लंबित पड़े थे। अधिकारी बताते हैं कि इस तरह के मामले अभी भी अगर किसी पटल पर लंबित है, तो उनकी जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि इनका निस्तारण किस तरह किया जा सकता है।

--

कई मामले कोर्ट में चल रहे

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि संपत्ति से जुड़े कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं। इन मामलों को लेकर प्राधिकरण निस्तराण में जुटा हुआ है। ताकि इसके आवंटियों को भी लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें