Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Removes Slums and Demolishes Illegal Constructions in Indirapuram

जीडीए ने झुग्गियां हटाकर तीन जगह अवैध निर्माण तोड़े

इंदिरापुरम में जीडीए की टीम ने खाली स्थान से झुग्गियां हटाईं और अवैध निर्माण को गिराया। न्यायखंड एक में 12 मीटर चौड़ी सड़क पर अवैध कब्जा हटाया गया। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के पास 50 झुग्गियां तोड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
जीडीए ने झुग्गियां हटाकर तीन जगह अवैध निर्माण तोड़े

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम में जीडीए की टीम ने सोमवार को खाली स्थान से झुग्गियां हटाईं तो वहीं तीन अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण को गिराया। न्यायखंड एक में रैली इंटरनेशनल स्कूल के साथ लगी हुए 12 मीटर चौड़ी सड़क पर अवैध कब्जा किया हुआ था। कब्जा करने के लिए बनाई गई दीवार को तोड़ते हुए रास्ता साफ किया गया। इसके अलावा न्यायखण्ड-एक में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बराबर में चिकित्सा प्रयोजन हेतु आरक्षित भूखंड पर बसी 50 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा गया। इन्हें मंगलवार सुबह 10 बजे तक सामान उठाने का समय दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण इसे जब्त कर लेगा। इसके अलावा अभयखंड एक ऊपर के गेट का ताला तोड़कर गेट हटवा दिया गया ताकि छत को लेकर विवाद न हो। न्यायखण्ड-दो में दो भवनों में किए गए अवैध निर्माण को भी गिराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें