शहर सीट को छोड़कर अन्य विधानसभा की संपत्ति बेचेगा जीडीए
गाजियाबाद में विधानसभा उपचुनाव के कारण जीडीए संपत्ति की नीलामी 24-25 अक्टूबर को स्थगित कर दी गई है। नई तारीख 6 नवंबर निर्धारित की गई है, जिसमें शहर विधानसभा की संपत्तियाँ शामिल नहीं होंगी। जीडीए के...
गाजियाबाद। विधानसभा उपचुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता का असर जीडीए संपत्ति बेचने पर भी पड़ा है। प्राधिकरण ने 24 और 25 अक्तूबर को होने वाली नीलामी स्थगीत कर दी है। अब यह नीलामी छह नवंबर को होगी, जिसमें गाजियाबाद विधानसभा में मौजूद संपत्तियों को शामिल नहीं किया जाएगा। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में 250 से अधिक संपत्ति रिक्त पड़ी है। इन्हें बेचने के लिए 24 और 25 अक्तूबर को नीलामी रखी गई थी। लेकिन शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लगी है। इस कारण कई आवेदक फार्म भी नहीं भर सके हैं। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्देशानुसार इस नीलामी को स्थगीत कर दिया गया है। अब नीलामी छह नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदक चार नवंबर तक फार्म भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि छह नवंबर को होने वाली नीलामी में शहर विधानसभा में रिक्त पड़ी संपत्ति को शामिल नहीं किया जाएगा। इस नीलामी में शहर विधानसभा को छोड़कर अन्य जैसे साहिबाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर व लोनी विधानसभा की संपत्ति को बेचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।