Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Prepares to Sell Over 150 Vacant Properties in Ghaziabad Survey

सर्वे में मिली संपत्तियां बेचने की तैयारी

गाजियाबाद में जीडीए के सर्वे में 150 से अधिक रिक्त संपत्तियां मिली हैं, जिनमें अधिकतर व्यवसायिक हैं। जीडीए अब इन संपत्तियों का एस्टीमेट बनाने में जुट गया है, ताकि इन्हें बेचकर 100 करोड़ रुपये से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 20 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

सर्वे में मिली संपत्तियां बेचने की तैयारी -जीडीए रिक्त संपतित्यों का एस्टीमेट बनाने में जुटा

-विभिन्न योजना में 150 से अधिक मिली है संपत्तियां

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए के सर्वे में 150 से अधिक रिक्त पड़ी संपत्तियां मिली है, जिसमें सबसे अधिक व्यवसायिक संपत्तियां है। अब प्राधिकरण इन संपत्तियों का एस्टीमेट तैयार करने में जुट गया है। ताकि इन्हें बेचकर आय अर्जित की जा सके।

जीडीए की विभिन्न योजनाओं में काफी तादात में संपत्तियां रिक्त पड़ी है। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष ने संपत्ति और प्रवर्तन अनुभाग को योजनाओं में रिक्त पड़ी संपत्तियों की सूची तैयार करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए थे। इस सर्वे के बाद कई योजनाओं में रिक्त संपत्तियां मिलने लगी है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पिछले दिनों कई योजनाओं में सर्वे किया गया, जिसमें सबसे अदिक व्यवसायिक संपत्तियां मिली हैं। इन सभी संपत्तियों की सूची तैयार कर प्रभारियों को सौंप दी गई है। इन संपत्तियों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत मानी जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण की टीम अब इन संपत्तियों का एस्टीमेट बनाने में जुटी है। ताकि इनका इनकी कीमत तय कर बेचा जा सके। अधिकारी बताते हैं कि नए साल में इन संपत्तियों को नीलामी के जरिये बेचने की योजना है।

यह रिक्त पड़ी है संपत्तियां

जीडीए सर्वे के दौरान वैशाली योजना में नौ दुकान, आरडीसी में 34 दुकान, इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में 68 दुकान, लाजपतनगर में एक दुकान नवयुग मार्केट में आठ हॉल, शास्त्रीनगर में चार हॉल, गोविंदपुरम में दो हॉल और राजेंद्रनगर योजना में चार आवासीय भवन रिक्त मिले हैं।

सर्वे के दौरान कई योजनाओं में रिक्त संपत्तियां मिल रही है। इन्हें बेचने के लिए प्राधिकरण एस्टीमेट तैयार कर रहा है। ताकि इनकी कीमत तय कर बेचा जा सके।

-मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें