हर जोन में कार्यालय बनाने के लिए जमीन की तलाश
गाजियाबाद में जीडीए हर जोन में जोनल कार्यालय बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है और जल्द ही बैठक होगी। जीडीए का मुख्यालय नवयुग मार्केट में है, जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं,...
गाजियाबाद। जीडीए हर जोन में जोनल कार्यालय बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सभी जोन में जमीन की तलाश की जा रही है। इस सबंध में जल्द ही बैठक होगी। ताकि सभी जोन प्रभारियों से तलाशी गई जमीन का विवरण लिया जा सके। जीडीए के आठ जोन हैं। जबकि प्राधिकरण का मुख्यालय नवयुग मार्केट में है। ऐसे में जीडीए क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्राधिकरण से संबंधित कार्यों व शिकायतों के लिए नवयुग मार्केट आना पड़ता है। इस कारण प्राधिकरण के मुख्यालय पर रोजाना एक हजार से अधिक लोग अपने विभिन्न तरह के कार्यों को कराने आते हैं। इससे प्राधिकरण कार्यालय पर काम का दबाव बढ़ रहा है। साथ ही अवैध निर्माण की शिकायत भी मुख्यालय पर ही की जाती है, जिसके बाद यहीं से कार्रवाई करने के लिए टीम जाती है। इस समस्या को करने के लिए जोनल कार्यालय बनेंगे। इसके लिए सभी जोन प्रभारियों को जमीन तलाशने के लिए कहा था। साथ ही इसकी सूची तैयार करने को भी कहा गया था। अब अगले हफ्ते इस संबंध में बैठक कर तलाशी गई जमीन की जानकारी ली जाएगी। ताकि आगे का कार्य शुरू किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।