राम मनोहर लोहिया पार्क में व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी
गाजियाबाद के राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में चमगादड़ों की दुर्लभ प्रजाति मिली। सचिव ने पार्क में ओपन जिम और शुद्ध जल की व्यवस्था...

गाजियाबाद। जीडीए सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने रविवार को राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क की सभी व्यवस्थाएं देखी। वहां चमगादड़ों की दुर्लभ व अच्छी प्रजाति मिली। साथ ही पार्क में ओपन जिम और पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राजेंद्र नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क करीब 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस पार्क का रविवार को सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने पार्क को और अधिक उन्नत, सुंदर एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। पार्क के एक विशेष भाग में चमगादड़ों की दुर्लभ एवं अच्छी प्रजाति का निवास पाया गया, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने उनके संरक्षण के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त, पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा हेतु ओपन जिम की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था को भी प्राथमिकता के साथ लागू करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि यह पार्क पर्यावरणीय संतुलन, जैव विविधता के संरक्षण तथा नागरिकों के स्वास्थ्य व मनोरंजन के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।