किसानों और बिल्डर के बीच सहमति नहीं बन सकी
गाजियाबाद में वेव सिटी से प्रभावित किसानों और बिल्डर के बीच जीडीए की बैठक हुई। बैठक में किसानों ने अपनी दस सूत्रीय मांगें रखी, लेकिन सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी। जीडीए सचिव ने कहा कि दिवाली के...
गाजियाबाद। वेव सिटी से प्रभावित किसानों की सोमवार को जीडीए अधिकारी और बिल्डर प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जीडीए सभाकक्ष में करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में किसानों और बिल्डर के बीच सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी। अब दीवाली के बाद बैठक कराई जाएगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक सुबह करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। इसमें किसान और बिल्डर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में किसानों से अपनी मांगों को उठाया। भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि बिल्डर ने किसानों के साथ जो समझौता किया था, उसे पूरा किया जाए। किसानों की दस सूत्रीय मांगो तत्काल पूरी हो। उन्होंने किसानों की सभी मांगे जीडीए सचिव के सामने रखी। इस दौरान बिल्डर प्रतिनिधियों ने भी किसानों की मांग ध्यानपूर्वक सुनी। जीडीए सचिव ने किसान और बिल्डर दोनों को ही समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसान और बिल्डर के बीच जो करार हुआ है, उसे पूरा किया जाए। सूत्र बताते हैं कि किसानों ने विक्रीत भूमि के सापेक्ष किसानों को आठ फीसदी तक आबादी भूखंड दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही आबादी भूखंडों के विकास शुल्क का निर्धारण जीडीए द्वारा कराए जाने के लिए कहा। उन्होंने ग्राम के सभी पुश्तैनी भूमिहीन व्यक्तियों को एलआईजी फ्लैट विकासकर्ता द्वारा निशुल्क दिए जाने की मांग भी रखी। लेकिन किसानों और बिल्डर प्रतिनिधियों के बीच सभी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इस कारण बैठक बिना निर्णय हुए खत्म हो गई। जीडीए अधिकारी अब दिवाली के बाद फिर से किसानों व बिल्डर की बैठक कराएंगे, ताकि दोनों की सभी मुद्दों पर सहमति बन सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।