Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादGDA Introduces New One-Time Payment Scheme for Allottees in Ghaziabad

एकमुश्त पैसा जमा करने का आवंटियों को फायदा होगा

गाजियाबाद में जीडीए ने आवंटियों के लिए एक नई योजना शुरू की है। अब जो आवंटी एकमुश्त राशि जमा करेंगे, उनकी किस्त नए तरीके से निर्धारित की जाएगी। इससे आवंटियों को जीडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 16 Nov 2024 05:07 PM
share Share

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए से भूखंड और फ्लैट आवंटित कराने वाले आवंटियों के लिए एक अच्छी खबर है, जो लगातार किस्त जमा कर रहे हैं। जीडीए की ओर ऐसे आवंटी जो एकमुश्त अधिक पैसा जमा कराएंगे। उन्हें नए तरीके से किस्त का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसके लिए जीडीए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमे उन्होंने कहा कि यदि कोई एकमुश्त पैसे जमा करवाता है तो संबंधित बाबू केवल एकाउंट अनुभाग से वेरिफाई करवाने के बाद अपने स्तर ही किस्त को संशोधित करके आवंटी को जारी करेगा। एकमुश्त पैसा जमा करने से उसका मूलधन कम हो जाएगा। फिर पहले जमा कराई जा रही किस्त फिर उसे कम देनी होगी। इससे पहले कोई आवंटी बकाये रकम की एकमुश्त जमा कराता था तो उसे अपनी किस्त कम करवाने के लिए चक्कर लगाना पड़ेगा। आवंटी की फाइल को जीडीए का बाबू पहले अपर सचिव, सचिव और वीसी तक भेजता था। फिर उसका अप्रूवल आने के बाद किस्त कम की जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें