एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग का सर्वे शुरू
गाजियाबाद में जीडीए ने एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग का सर्वे शुरू किया है। सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की पहचान की जा रही है। किसानों के साथ बैठक के बाद, जीडीए ने...
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे (एनएच) नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग का जीडीए ने सर्वे शुरू कर दिया है। जाम से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने टीम के साथ मौके पर पूरी व्यवस्था को देखा। एनएच नौ से क्रॉसिंग होते हुए शाहबेरी जाने वाला मार्ग 45 मीटर चौड़ा है, लेकिन पेट्रोल पंप के पास यह एक लेन का हो जाता है। यहां किसानों से जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाने से सड़क के चौड़ीकरण का काम रुका है। इस कारण सुबह-शाम जाम लगता है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने किसानों के साथ जमीन को लेकर बैठक भी की थी, ताकि समस्या को दूर किया जा सके। अब प्राधिकरण ने पूरे मार्ग का सर्वे शुरू कर दिया है। गुरुवार को सहायक अभियंता अनुज कुमार और अवर अभियंता सचिव अग्रवाल ने सर्वे किया। इसमें देखा जा रहा है कि सड़क के चौड़ीकरण के लिए किन खसरों की जमीन जरूरी है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर प्राधिकरण क्रॉसिंग रिपब्लिक के बिल्डर को देगा। साथ ही, इस जमीन को खरीदने के लिए किसानों से संपर्क भी कराएगा। फिर बिल्डर किसानों से जमीन खरीदकर यहां सड़क चौड़ी कर सकेगा। इससे जाम की समस्या काफी हद तक दूर होगी।
अभी सुबह-शाम जाम लग रहा
गाजियाबाद से करीब हजारों लोग नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा जाते हैं। क्रासिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोग नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद आते-जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर सुबह और शाम जाम की समस्या रहती है। यहां जाम इतना भीषण लगता है कि वाहनों को निकलने में एक से डेढ़ घंटे से अधिक का वक्त लग जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।