Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Imposes Prohibition Boards on Illegal Colonies in Ghaziabad

अवैध कॉलोनी में भूखंड नहीं खरीदने के बोर्ड लगाने शुरू किए

गाजियाबाद में जीडीए ने अवैध कॉलोनियों में भूखंड नहीं खरीदने के लिए बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं। मटियाला गांव के पास अनधिकृत फ्रेंड्स कॉलोनी में बोर्ड लगाया गया है। इसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 2 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

अवैध कॉलोनी में भूखंड नहीं खरीदने के बोर्ड लगाने शुरू किए -जीडीए ने ग्राम मटियाला के पास अवैध कॉलोनी पर बोर्ड लगाया

-अन्य अनाधिकृत कॉलोनियों में भी इती तरह के बोर्ड लगाए जाएंगे

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

जीडीए में अवैध कॉलोनी में भूखंड नहीं खरीदने के बोर्ड लगाएगा। इस तरह का बोर्ड गुरुवार को मटियाला गांव के पास अनाधिकृत फ्रेंड्स कॉलोनी में लगाया गया है, जिसमें इस कॉलोनी में भूखंड नहीं खरीदने की बात कही गई है। साथ ही अवैध निर्माण करने पर उसे ध्वस्त करने की चेतावनी जारी की है।

जीडीए क्षेत्र में 350 से अधिक अवैध कॉलोनियां है। वहीं, कई कॉलोनियां तेजी से विकसित हो रही है। इन अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंड खरीदने और निर्माण कार्य नहीं करने के प्राधिकरण बोर्ड लगा रहा है। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने मटियाला गांव के पास इसी तरह का बोर्ड अनाधिकृत फ्रेंड्स कॉलोनी में लगाया है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह कॉलोनी अनाधिकृत है और इसमें किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यहां पर काटे हुए भूखंडों का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं किया जाता है। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस कॉलोनी में पूर्व में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। अगर कोई निर्माण करेगा तो उसे भी ध्वस्त कर दिया जाएगा। जीडीए सचिव राकेश सिंह का कहना है कि प्राधिकरण क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण नहीं किया जा सकता है। जीडीए सभई अनाधिकृत कॉलोनियों में लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगाएगा, जिसका खर्च कॉलोनाइजर से लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें